देवघरः सदर थाना क्षेत्र बसमत्ता में बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की घटना (Bombing in Deoghar) को अंजाम दिया है. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिए हैं. पुलिस ने मृतक की पहचान लक्ष्मी यादव के रूप में की है.
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी यादव सुबह चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनपर अचानक बम से हमला कर दिया. सदर एसडीपीओ पवन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि बमबाजी की घटना घटी है, जिसमें लक्ष्मी नामक व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
लक्ष्मी यादव की पत्नी ने कहा कि इस हमले के पीछे जमीन विवाद है. उन्होंने कहा कि 7 की संख्या में अपराधी पहुंचा. इसमें पांच अपराधी रोड पर खड़े थे और दो अपराधी दुकान के पास पहुंचा. उन्होंने कहा कि एक अपराधी बम चलाया तो दूसरा ने गोली चलाई. उन्होंने कहा कि रोड पर खड़े अपराधियों की पहचान की है. इसमें विष्णु यादव, राजेश यादव, करू यादव हैं. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी यादव भी पेशेवर अपराधी था और हाल में ही जेल से निकल था.