देवघर: भाजपा देवघर नगर कार्यालय में पदाधिकारीयों की एक बैठक हुई. जिसमें देवघर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीन अगस्त को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के संज्ञान में डालने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलने की बात कही. कहा हेमंत सरकार जनता का शोषण कर रही है.
ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: देवघर में बीजेपी नेताओं का जुटान, संगठन मजबूती समेत तमाम मुद्दों पर मंथन
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्लान: देवघर नगर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. जिसमें उनके ये मुद्दे प्रमुख हैं. इसके लेकर पार्टी के लोग देवघर नगर के टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.
- संस्थान के रूप में कार्य करने वाली देवघर नगर निगम के विरुद्ध और यहां पर वर्षों से जमे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की संपत्ति की जांच
- नगर आयुक्त के तबादले के बाद उनकी संपत्ति की जांच
- नगर आयुक्त के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच
- उच्च स्तरीय कमेटी या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा जांच की मांग
मनोबल बढ़ाने की अपील: वहीं नगर अध्यक्ष चंद्र शेखर खवाड़े ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में आम जनता से भी आग्रह करते हैं कि आपकी उपस्थिति हो और देवघर नगर निगम के भ्रष्टाचार को उजागर करने में, फैले भ्रष्टाचार की नींव को हिलाने में पार्टी की सहायता करें. उन्होंने विरोध प्रदर्शन में उपस्थित होकर मनोबल बढ़ाने की अपील की.
सरकार ने नहीं लिया संज्ञान: कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से देवघर नगर निगम लगातार जनता का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है. सरकार को इस विषय में बहुत पहले ही संज्ञान लेकर यहां के कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद हेमंत सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया. भाजपा इसकी निंदा करती है.
सरकार को जगाना है मकसद: कार्यकर्ताओं ने कहा कि निंद्रा में सोई हुई हेमंत सोरेन सरकार को जगाना मकसद है. इसी कारण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिससे आम जनता को परेशानियों से निजात मिल सके. बैठक में देवघर नगर के सागर झा, रमेश राय, अशोक नाग, कुणाल तिवारी, मनोज भार्गव, मीना झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.