देवघर: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बिहार के नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर बाबा भोले का आशिर्वाद लिया.
ये भी पढ़ें-प्रभु भक्ति में कटती है अंगैया गांव के लोगों की जिंदगी, शराब का सेवन है वर्जित
इस दौरान विजय सिन्हा से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि बिहार की जनता की खुशहाली के लिए बाबा से आशिर्वाद लेने आएं हैं. इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद थे.