देवघर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के जलसार से एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके पास से पुलिस ने पांच अलग-अलग नाम से पासपोर्ट बरामद किया है.
युवक को लिया गया हिरासत में
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की नजर उस व्यक्ति पर पड़ते ही शक हुआ. जिसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. जांच के क्रम में उसके पास से उसके पासपोर्ट के अलावा पांच अलग-अलग नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को जगाएगी बीजेपी, 22 अप्रैल को अपने-अपने घरों में करेंगे उपवास
कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज
इधर, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि दूसरे देश का नागरिक होने के कारण उसे क्वॉरेंटाइन में रखने का आदेश दिया गया है. वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर देश मे लॉकडाउन है. जिससे लोगों में भय का माहौल है. देवघर में भी पहला कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है. ऐसे माहौल में इस बांग्लादेशी युवक के साथ पांच अन्य नामों का पासपोर्ट मिलने से लोग आशंकित है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.