देवघरः 8 अक्टूबर से राज्य के सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन देवघर के बाबा मंदिर में पहले से निर्धारित नियमों के तहत ही श्रद्धालुओं का पूजा और दर्शन की अनुमति जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
देवघर उपायुक्त सह बाबा मंदिर प्रशासक कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन सीमित संख्या में निर्धारित समय तक आम श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा की सुविधा दी जा रही है. इसे आगे भी जारी रखा जाएगा.
इसमें किसी भी तरह से परिवर्तन का निर्देश सरकार के स्तर से प्राप्त नहीं हुआ है. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड के बाहर के लोगों को दर्शन पूजा की अनुमति नहीं है.
ऐसे में दूसरे राज्यो से आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी. बहरहाल,बताते चले कि बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन पूजा के लिए प्रतिदिन 200 लोगों की व्यवस्था की गई है जो सभी ई पास के माध्यम से पूरी सोशल डिस्टेंस के साथ पहुंच पूजा अर्चना करते हैं जो सभी झारखंडवासियों के लिए मान्य है. अभी अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.