देवघर: बाबा बैधनाथ धाम मंदिर की आय का 2.5% राशि अब गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए खर्च होगी. इसके लिए बाबा बैद्यनाथ कल्याण कोष का गठन किया जाएगा.
जरूरतमंद लोगों का चयन
देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर के सालाना आय का 2.5% राशि अब इस कोष में जमा किया जाएगा और जरूरतमंद लोगों का चयन कर इस कोष से उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मंदिर के अलावा कोई भी दाता अपने सामर्थ्य के अनुसार इस कोष में दान देकर पुण्य के भागी बन सकते है, साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से भी इस कोष में दान देने की अपील की जाएगी.
ये भी पढ़ें-राज्य में बारिश ने बढ़ाई ठंड, कपकपाती ठंड से आम जनजीवन अस्तव्यस्त
12 करोड़ की आमदनी
बता दें कि बाबा मंदिर में पिछले साल 12 करोड़ की आमदनी हुई थी और इस तरह सालाना 30 से 40 लाख की राशि इस कोष के लिए उपलब्ध हो सकेगी. उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमिटी लाभुकों का चयन कर उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी जो जिला प्रशाशन की एक अच्छी पहल है.