देवघर: मधुपुर पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें पटवाबाद गांव निवासी दाउद अंसारी को चार लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. इस गिरोह के सदस्यों की तलाश पुलिस को कई महीनों से थी.
मधुपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुपुर में व्यापक पैमाने पर हथियार की तस्करी हो रही है. सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए कयावद शुरु की थी. गुरुवार को डाउन मुजफ्फर सियालदह सवारी ट्रेन से हथियार तस्कर मधुपुर स्टेशन उतरकर घर जा रहा है, तभी देवघर तकनीकी शाखा की सहयोग से पुलिस ने बस पड़ाव के पास उसे दबोच लिया.
बताया जाता है कि हथियार तस्करी की सूचना पर पुलिस ने देवघर तकनीकी शाखा से संपर्क साधा. सेल ने मोबाइल तस्कर के लोकेशन पर नजर रखा हुआ था. गिरफ्तार तस्कर के पास से चार देसी पिस्टल बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार हथियार तस्कर कई महीना से घंधा कर रहा था.
एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि तस्कर मुंगेर से प्रति कट्टा तीन हजार रुपया में खरीदता था इसके बाद मधुपुर समेत बंगाल के विभिन्न शहरों में आठ से दस हजार रुपया में बेचता था. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में गिरोह के कई सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है, साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में इसका प्रयोग से इंकार नहीं किया जाकता है.