ETV Bharat / state

देवघर में 7 पशु तस्कर गिरफ्तार, बिहार से बंगाल कर रहे थे सप्लाई

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 2:17 PM IST

देवघर की चितरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 पशु तस्करों को पकड़कर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया है (Animal smugglers arrested in Deoghar). तस्कर पशुओं को बिहार से ला रहे थे, जिन्हें पश्चिम बंगाल पहुंचाने की योजना थी.

animal smugglers arrested in Deoghar
animal smugglers arrested in Deoghar

देवघर: बाबानगरी देवघर में पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी दौरान देवघर के चितरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है (Animal smugglers arrested in Deoghar). इनके अलावा 3 पिकअप वैन जिनमें पशु लदे हुए थे उन्हें जब्त किया गया है. इन सभी को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया रहा था.

इसे भी पढ़ें: Human Trafficking in Jharkhand: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 2 बच्चियों को दिल्ली से कराया गया मुक्त

देखभाल के लिए स्थानीय के जिम्मे सौंपे गए हैं पशु: गुप्त सूचना के आधार पर चितरा थाना पुलिस ने पशु तस्करों को दमगढ़ा जंगल स्थित मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सात में से 5 पशु मालिक और 2 चालक हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चितरा थाना ले आई. पशु मालिकों द्वारा किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दिखाने और संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सभी पशुओं को स्थानीय लोगों के जिम्मे देखभाल के लिए सौंपा गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों नीतीश यादव, धीरेंद्र यादव, रियाजुद्दीन, नजीर अली, संजय यादव, मोहन यादव और मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बिहार से कम दामों में खरीदे जाते हैं पशु: मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्कर बिहार स्थित बरबीघा से कम दामों में पशुओं को खरीद कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. जहां पर ऊंचे दाम में बेचने की योजना थी. इसकी जानकारी मिलते ही चितरा थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दमगढ़ा जंगल पहुंची और कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया.

देवघर: बाबानगरी देवघर में पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी दौरान देवघर के चितरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है (Animal smugglers arrested in Deoghar). इनके अलावा 3 पिकअप वैन जिनमें पशु लदे हुए थे उन्हें जब्त किया गया है. इन सभी को बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया रहा था.

इसे भी पढ़ें: Human Trafficking in Jharkhand: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 2 बच्चियों को दिल्ली से कराया गया मुक्त

देखभाल के लिए स्थानीय के जिम्मे सौंपे गए हैं पशु: गुप्त सूचना के आधार पर चितरा थाना पुलिस ने पशु तस्करों को दमगढ़ा जंगल स्थित मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सात में से 5 पशु मालिक और 2 चालक हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चितरा थाना ले आई. पशु मालिकों द्वारा किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं दिखाने और संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सभी पशुओं को स्थानीय लोगों के जिम्मे देखभाल के लिए सौंपा गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों नीतीश यादव, धीरेंद्र यादव, रियाजुद्दीन, नजीर अली, संजय यादव, मोहन यादव और मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक वाहन चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बिहार से कम दामों में खरीदे जाते हैं पशु: मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्कर बिहार स्थित बरबीघा से कम दामों में पशुओं को खरीद कर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. जहां पर ऊंचे दाम में बेचने की योजना थी. इसकी जानकारी मिलते ही चितरा थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दमगढ़ा जंगल पहुंची और कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.