देवघरः नए साल को लेकर जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग देवघर पहुंचते है. जिसकी वजह से अभी से ही सारे होटल लगभग बुक हो चुके है. बिहार से सटे राज्य होने के कारण शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है.
अतिथियों के स्वागत की अच्छी तैयारी
नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लोग देवघर पहुंचते है. देवघर में लगभग छोटे-बड़े 100 होटल और धर्मशाला हैं, जहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था है. आलम यह है कि अभी से ही सारे होटल लगभग बुक हो चुके हैं. होटल व्यवसायियों की ओर से भी बाहर से आने वाले अतिथियों के स्वागत की अच्छी तैयारी की गई है. खासकर कोरोना बंदी के कारण लगभग 8 माह का नुकसान झेल चुके होटल व्यवसायियों को नए वर्ष के अवसर पर यहां पहुंचने वाले यात्रियों से काफी उम्मीद हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल में खून की भारी कमी, अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से की ब्लड डोनेट करने की अपील
बिहार का सीमावर्ती जिला होने के कारण नए साल के जश्न पर शराब की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है. आबकारी विभाग ने इसके लिए विशेष दल का गठन कर अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष नजर रखने का फैसला किया है. हालांकि इस अवसर पर घरेलू खपत में इजाफा होने से विभाग को अच्छे राजस्व की प्राप्ति की भी उम्मीद है. विभाग को उम्मीद है कि नए साल का जश्न सालाना लक्ष्य की प्राप्ति में काफी मददगार साबित हो सकता है.