देवघर: केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित जिले के कुंडा में बन रहे हवाई अड्डा निर्माण कार्य लॉकडाउन के कारण काफी प्रभावित हुआ है. कामगारों की कमी के कारण भवन निर्माण से लेकर सीवरेज ड्रेनेज तक के निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं.
दिसंबर महीने से विमान भरेगी उड़ाने
सितंबर महीने से इस हवाई अड्डा से विमानों को उड़ान भरने के लिए तैयार होना था, लेकिन इस वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन से अब इसकी अवधि दिसंबर महीने में रखी गयी है. हवाई अड्डा निर्माण कार्य को लेकर एजीएम भी आर टोप्पो बताते हैं कि अगर लॉकडाउन की स्थिति नहीं रहती तो यहां से उड़ान निर्धारित समय में तय था, जिसका टारगेट अब दिसंबर महीने तक होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
कामगारों की कमी के कारण कार्य बाधित
लॉकडाउन की स्थिति में कामगारों की कमी के कारण ही निर्माण कार्य बाधित हुआ है. हवाई अड्डा निर्माण कार्य में रनवे पूरी तरह से कंप्लीट कर लिए गए है. बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी 50% ही हुआ है, जिसमे बाउंड्री वाल भी पूरी हो चुकी है. टर्मिनल बिल्डिंग, आईटीसी टावर, बिजली सब स्टेशन और डीबीओआर समल्लित है. पूरी उम्मीद है कि दिसंबर महीने से देवघर हवाई अड्डा से विमान उड़ाने भरने लगेंगी.
लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य में लगा विराम
इस हवाई अड्डा में झारखंड सरकार की ओर से कई कार्य करनी है. जैसे एप्रोच रोड और सात्तर रोड क्लोज करना है. इस बाबत जब देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय से जवाब तलब किया गया तो उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा सहित प्लास्टिक पार्क और एम्स में लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य में विराम लगा है. अब आदेश मिलने के बाद सभी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बाकी हवाई अड्डा में बनाये जाने वाले सड़क और सात्तर रोड को बंद करने के मामले को जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर निपटा दिया जाएगा. अब सितंबर में उड़ान भरने वाली देवघर के हवाई अड्डा में जहाजों के अब दिसंबर तक उड़ान भरने की संभावना है.