देवघरः देवघर एयरपोर्ट पर आज से विमानों का परिचालन शुरू हो रहा है. ऐसे में आज कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट के लिए पहले विमान ने उड़ान भरी. इंडिगो की विमान संख्या 6E7939 आज सुबह 10:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुई और 11:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंच गयी. देवघर एयरपोर्ट पर पहले विमान के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने जय शिव और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए. वहीं, अब से थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12:30 देवघर पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी औपचारिक रूप से देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
आस्था की इस धरती से 16,835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. बाबानगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो बार पूरी व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं.
देवघर में होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा. इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
झारखंड के लिए तोहफों की झड़ी लगने वाली है. पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट समेत 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 6,565 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा करेंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और रघुवर दास समेत कई राज्य के कई बड़े नेता पिछले कई दिनों से संथाल में कैंप कर रहे हैं.