देवघरः कांग्रेस कोटे से प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने यहां देवघर कांग्रेस ऑफिस में जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की बैठक ली. पत्रलेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-राजीव को भी मिला था पूर्ण बहुमत लेकिन कभी डर नहीं फैलाया- सोनिया गांधी
झारखंड के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक में कहा कि राजीव गांधी की जयंती पूरे राज्य में जोश ओ खरोश के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो मनरेगा योजना आज लोगों की रोजी रोटी का मुख्य जरिया बनी हुई है, इसकी शुरुआत कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने की थी. कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार की इस सोच के पीछे राजीव गांधी की ही सोच है.
खाद्य सुरक्षा कानून के पीछे राजीव गांधी की सोच
कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून हो या फिर शिक्षा अधिकार कानून ये सभी आज अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं और इसके पीछे राजीव गांधी की ही दृष्टि है. उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की अभी जरूरत है.