देवघर: जिला उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण कर बूढ़ई थाना अंतर्गत अवैध बालू उठाव को लेकर छापेमारी की. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी कर 3 बालू से लदे ट्रक और 2 ट्रैक्टर पकडे़.
यह भी पढ़ेंः BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव
जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी, कि सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए खनन अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. जब्त चालान की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. इस मौके पर जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्य, संबंधित थाना प्रभारी और मधुपुर पुलिस के जवान आदि उपस्थित थे.