देवघरः झारखंड सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का देवघर के कई दुकानदार लगातार उल्लंघन कर रहे हैं, जिसकी जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी. दुकानदारों की ओर से नियमों की अवहेलना किए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने शहरी क्षेत्रों के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान खुली पाई गईं दुकानों पर फाइन लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर कार्रवाई, कई दुकानदारों पर गिरी गाज
एसडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से स्वच्छता सुरक्षा सप्ताह के तहत जरूरी चीजों की दुकानों के खोले जाने की ही अनुमति है. इसके बावजूद कई दुकानदारों की ओर से जानबूझकर नियमों को तोड़ा जा रहा था. इन दुकानदारों से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया है. आगे यदि इन दुकानदारों की ओर से नियमों को तोड़ा जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. इस अभियान में प्रति दुकान 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.