देवघर: सूबे में इन दिनों देवघर पुलिस लगातार सक्रिय है. क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस ने अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है. अब जसीडीह पुलिस (Jasidih Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर गिधनी मोहल्ले से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. बाद में अपराधी की ही निशानदेही पर देवीपुर से दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- रांची: तीन नाबालिगों ने बनाया था अंतर जिला गिरोह, मास्टर चाबी से चुराते थे बाइक
अपराधियों के पास से भी एक पिस्टल, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों अपराधियों का हथियार लेकर घूमने का क्या मंसूबा था, इसको लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. पहले भी ये तीनों आर्म्स के साथ पकड़े गए हैं, लेकिन हर बार बचकर निकल जाते थे. इसी को देखते हुए इस बार पूरी सख्ती बरती जा रही है. कोशिश यही है कि बढ़ते अपराध को जल्द से जल्द रोका जाए, ताकि क्राइम रेट कंट्रोल हो सके.
अपराधियों पर पुलिस की नकेल
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों के नाम शुभम कुमार सिंह, गुड्डू वर्णवाल और जयप्रकाश वर्णवाल बताए हैं. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 2 खोखे और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इन तीनों गिरफ्तार अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है.