दुमका: संथालपरगना एसीबी की टीम ने देवघर जिला में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अभिषेक कुमार एक फास्ट फूड दुकान चलाने वाले नितेश कुमार से बिजली मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे.
ये भी पढ़ें- बिचौलिये के जरिये घूस ले रहा था दारोगा, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
देवघर जिला के पुरनदाहा मुहल्ला के रहने वाले नितेश कुमार ने शहर के हदहदिया पुल इलाके में एक फास्ट फूड का दुकान एक माह पूर्व शुरू किया. इन्होंने दुकान में बिजली कनेक्शन लगवाया. बाद में ये झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड देवघर के कार्यालय में गए और विद्युत मीटर लगाने के लिए आग्रह किया. इस कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक कुमार उनसे मिले और कहा कि दुकान पर आकर बात करूंगा. अभिषेक कुमार दुकान पहुंचे और कहा कि दस हजार रुपये देना होगा तब ही आपका बिजली मीटर लगेगी. नितेश कुमार ने काफी आरजू मिन्नत की तो अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया कि पांच हजार रुपये लगेगा तभी तुम्हारा काम होगा.
नितेश कुमार ने एसीबी थाना दुमका में की शिकायत
मीटर लगाने के लिए अभिषेक कुमार द्वारा भले ही पांच हजार रुपये की डिमांड की जा रही हो लेकिन फास्ट फूड काउंटर खोलने वाले नितेश कुमार घूस देना नहीं चाहता था. उसने इसकी शिकायत दुमका स्थित एसीबी थाने में की. एसीबी के अधिकारियों ने मामले की जांच की और उसका सत्यापन किया. आज एसीबी की एक टीम गठित हुई और देवघर जाकर नितेश को कहा कि चार हजार रुपये जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर को दें. नितेश ने जैसे ही अभिषेक कुमार को रुपये दिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभिषेक कुमार को दुमका लाया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.