देवघर: हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर झारखंड में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' (Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar) कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में देवघर प्रखंड के पुनासी पंचायत भवन में भी आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया (Sarkar Aapke Dwar program in Deoghar). कार्यक्रम में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी.
इसे भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभान्वित हुए लाभुक, अव्यवस्था पर कुछ लोगों ने जताई नाराजगी
देवघर डीसी ने कहा कि सरकार की बहुत ही जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. जिसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, भू-राजस्व मामलों का निपटारा, भू लगान रसीद, बिजली और पेयजल समस्याओं का निपटारा, किसान क्रेडिट कार्ड, फूलों झानों आशीर्वाद योजना, मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम 5-5 योजनाओं का शुभारंभ आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और हवाई अड्डा के निर्माण होने से इस क्षेत्र के बहुत सारे पढ़े-लिखे बेरोजगार लोगों को रोजगार की संभावना बढ़ी है. आप लोग रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. सभी विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी दर्शकों और लाभुकों को दी. वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.
शनिवार को कुल 350 मामले पुनासी पंचायत भवन में आए, जिसमें 280 मामलों का निपटारा कर दिया गया और 70 मामले लंबित रह गए. जिसे शीघ्रताशीघ्र निपटा लिए जाने की बात कही गई. सीएससी जसीडीह द्वारा मेडिकल कैंप में मरीजों का इलाज, कोविड-19 का वैक्सीनेशन और आंख जांच की गई. कार्यक्रम में काफी भीड़ देखी गई. लोगों को लग रहा है कि अब हम लोगों का काम आसान हो जाएगा. सरकार हमारे द्वार तक पहुंच रही है.