देवघर: जिले में बीते 40 दिनों में पुलिस साइबर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रही है. इसके तहत अबतक 93 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जिले के खागा थाना इलाके के कांकी परसनी से 1 और मधुपुर थाना इलाके के गोनेया से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के पास से बरामद किया समान
जो सभी बैंक अधिकारी पेटीएम, फोन-पे, ई-वॉलेट, केवायसी जैसे मामलों में अपडेट करने के नाम से ओटीपी प्राप्त कर देश के कोने-कोने में बैठे भोले लोगों के जेब पर दिनदहाड़े डाका डाल रहे है. जिनके पास से 7 मोबाइल, 10 सिम, 8 पासबुक, 3 एटीएम, 2 चेकबुक, 2 लैपटॉप, 15 हजार नकद सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-देवघरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बाबा बैद्यनाथ के किए दर्शन, कहा- भोलेनाथ की कृपा से खत्म होगा कोरोना
साइबर अपराध पर लगेगा लगाम
वहीं देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार हुए 5 साइबर अपराधियों में 3 साइबर अपराधी कुख्यात है. इन तीनों की गिरफ्तारी से साइबर अपराध में लगाम जरूर लगेगा. पुलिस की साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर दिन रात जुटी हुई है. अबतक 93 साइबर अपराधी, 218 मोबाइल, 310 सिमकार्ड, 84 पासबुक, 79 एटीएम, लैपटॉप 8, मोटरसाइकिल 16, 12 चेकबुक, 3 कार और नगद 2 लाख 35 हजार, 800 रुपये बरामद किया है.