देवघरः जिले में पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में साल के अंतिम दिन भी भारी सफलता हाथ लगी और 18 साइबर अपराधी सलाखों के पीछे धकेला गया.
आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों के साथ फ्रॉड करते थे. अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फांसकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करते थे.
देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मारगोमुण्डा थाना इलाके के मुरलीपहाड़ी, पंचरुखी तो सारठ थाना इलाके के बसहाटांड़, चोरमारा,गोबरशाला तो मधुपुर थाना इलाके के मोहनपुर,पसिया तो कौरो थाना इलाके के तुलसीटांड़ तो पथरोल थाना इलाके के बड़ा संधरा,गोनेया से सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी
उनके पास से 21 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 5 एटीएम, 8 पासबुक,3 चेक बुक, 2 मोटरसाइकिल और 3 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए.
बहरहाल, जिले के विभिन्न थाना इलाके से गिरफ्तार कुल 18 साइबर अपराधियों में दीनदयाल दास साइबर अपराधियों का किंगपिन भी है जो साइबर अपराधियो को पुलिस की गतिविधि से अवगत कराता था और फर्जी मुहर लगाकर साइबर अपराधियों को झूठे दस्तावेज देकर साइबर ठगी किये गए रुपये से 20 प्रतिशत का कमीशन भी लेता था.
उसका पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. साथ ही कलीमुद्दीन अंसारी का भी पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है तो सदरुद्दीन खान के पास से स्कॉर्पियो और संतोष दास के पास से आल्टो और दीनदयाल दास के पास से सेंट्रो कार बरामद की गई.