देवघर: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिले के पालोजोरी थाना इलाके से ये सभी ठग अपना गोरखधंधा चला रहे थे, गिरफ्तार सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर अधिकारी बन केवाईसी के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे थे.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
कैसे पकड़ में आए साइबर ठग ?
दरअसल देवघर में लगातार ऑनलाइन ठगी की शिकायतों के बाद, एसपी अश्निनी कुमार सिन्हा ने दो टीमों का गठन किया था. जिसका नेतृत्व डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और डीएसपी नेहा बाला कर रहीं थी. दोनों टीमों द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था, जिसके बाद आज पालोजोरी थाना इलाके से 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों के पास मिला ठगी का सामान
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 मोबाइल,37 सिमकार्ड,9 पासबुक, 4 चेकबुक और 11 एटीएम बरामद किया गया है. पकड़ में अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जिले में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.