देवघर: जिले में पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. लगभग 3 महीनों में 100 से अधिक साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिनदहाड़े देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगों के जेब पर डाका डालने वाला साइबर अपराधियों का देवघर हब बन चुका है. ये अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फर्जी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने और केवायसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करता है. सोमवार को भी पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
साइबर अपराधी फोनपे, पेटीएम, मनी रिक्वेस्ट भेजकर ओटीपी प्राप्त कर, गूगल पर विभिन्न प्रकार का वॉलेट, बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर विज्ञापन देकर लोगों से सहायता के नाम पर, रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल करवाकर, गूगल पर मोबाइल नंबर का फर्स्ट फोर डिजिट सर्च कर अपने मन से सिक्स डिजिट एड कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता है.
इसे भी पढे़ं:- आर्थिक दवाब में युवक ने की आत्महत्या, कारोबार में मोटी रकम के नुकसान से था परेशान
सोमवार को देवघर पुलिस ने छापेमारी कर 12 साइबर अपराधियों को मार्गोमुंडा, देवीपुर और खागा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 9 पासबुक, 8 एटीएम, 2 चेकबुक, 1 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 1 बुलेट, 1 बोलेरो भी बरामद किया है.