चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के होसिर गांव के पास भपारटांड़ नगड़ुआ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान बुंडू निवासी करण तुरी उर्फ ठिलोरी तुरी के रूप में की गई है.
खोखा बरामद
बता दें कि अपराधियों ने ठिलौरी तुरी को सिर में सटा कर गोली मारी है. मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे. वहीं, शव मिलने की सूचना मिलते ही पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने रांची नगर निगम के बजट पर उठाया सवाल, कहा- बजट के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
पुलिस कर रही जांच
तुरी बुंडू में शिव मंदिर मंडा पूजा में भगत का काम करता था. फिलहाल, पिपरवार पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज मामले की जांच में जुट गई है.