ETV Bharat / state

खेसारी और अक्षरा का कार्यक्रम देखने जा रहे थे तीन युवक, सड़क हादसे में एक की मौत

चतरा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Chatra) हुई है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा.

young man died in road accident in Chatra
चतरा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:55 PM IST

चतराः सीसीएल की मगध कोल परियोजना क्षेत्र के चमातू गांव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया मुख्य सड़क पर अज्ञात कोल वाहन रौंद (Road Accident in Chatra) दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में एक और भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

धनगड्डा के सोनभद्र फ्यूल्स के पास विपरित दिशा से आ रही कोल वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव के रहने वाले हैं. मृतक युवक की पहचान बेलहर गांव के रहने वाले सचिन राणा के रूप की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने सोनभद्र पेट्रोल पंप के पास मुआवजे की मांग कोलेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए. इससे टंडवा-सिमरिया एनएच पर यातायात बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबी कतार खड़ी हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाया.

चतराः सीसीएल की मगध कोल परियोजना क्षेत्र के चमातू गांव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का कार्यक्रम आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम को देखने के लिए तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया मुख्य सड़क पर अज्ञात कोल वाहन रौंद (Road Accident in Chatra) दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में एक और भीषण सड़क हादसा, 24 से ज्यादा लोग घायल

धनगड्डा के सोनभद्र फ्यूल्स के पास विपरित दिशा से आ रही कोल वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल ले जाने के दौरान एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव के रहने वाले हैं. मृतक युवक की पहचान बेलहर गांव के रहने वाले सचिन राणा के रूप की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने सोनभद्र पेट्रोल पंप के पास मुआवजे की मांग कोलेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए. इससे टंडवा-सिमरिया एनएच पर यातायात बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबी कतार खड़ी हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.