चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बड़कीटाढ़ में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक शिवा महतो की एक पत्नी और तीन बच्चे भी हैं, जिसका रो रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार टंडवा मुख्य बाजार टाढ़ में हर दिन बाजार लगती है. बाजार के पास नदी किनारे महुआ शराब की बिक्री होती है. स्थानीय पुलिस महुआ शराब बेचने वाले लोगों को खदेड़ रही थी. इसी बीच वहां भगदड़ मच गई. इसी दौरान शिवा महतो भी पुलिस के भय से दौड़ने लगा और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- चतरा के स्कूल में महापाप, आठवीं की छात्रा निकली गर्भवती, जांच शुरू
स्थानीय लोगों का कहना है टंडवा बाजार के अलावा भी कई जगहों पर खुलेआम महुआ शराब बिकते हैं, जिसे पीने आते हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में स्थानीय पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इसे लेकर स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास, टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी मृतक के परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं.