ETV Bharat / state

महिला ने श्मशान में बनाया आशियाना! और उसकी रहस्यमयी बातें, डर लगता है

चतरा में एक महिला ने श्मशान को अपना आशियाना बना लिया है. वो वहां 6 महीने से रह रही. लोगों ने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला, महिला के श्मशान में रहने और उसकी रहस्यमयी बातों से लोग परेशान भी हैं, उस पर दया भी आ रही है, पर उसके बर्ताव से डरे भी हुए हैं.

woman-has-living-at-crematorium-in-chatra
श्मशान में बनाया आशियाना
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 11:05 PM IST

चतराः जिला के सिमरिया में एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला है. यहां एक अजनबी महिला श्मशान घाट के किनारे अपना आशियाना बना कर पिछले 6 माह से रह रही है. डाड़ी पंचायत के मानत नदी श्मशान घाट के किनारे रह रही महिला के बारे में कोई नहीं जानता. उसे देखकर, उसकी बातें सुनकर लोग हैरान है. लेकिन करूणावश उसकी मदद करने की भी कोशिश कर रहे हैं, पर महिला किसी की मदद नहीं लेती और ना किसी से बात करती है.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास के जाल में जकड़ा है चतरा का एक गांव, भूत के डर से नहीं हो रही धान की कटाई

वो महिला कहां की है, उसका क्या नाम है, उसकी क्या पहचान है, अबतक यह किसी को कुछ पता नहीं है. प्रचंड गर्मी और भारी बरसात में भी वह श्मशान घाट के किनारे निवास कर रही है. अपना गुजर-बसर चलाने के लिए ना तो वो किसी के पास हाथ फैलाती है और ना ही सहायता लेती है. खाना बनाने के लिए महज दो या तीन बर्तन ही उसके पास हैं. उसके पास अंधेरा दूर करने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

देखें पूरी खबर

महिला की रहस्यमयी बातें

महिला से जब पूछा गया कि आपके बच्चे या घर परिवार परिजन अगर लेने आएंगे तो आप उनके साथ जा सकते हैं तो उसने बताया की इस संसार में मेरा कोई नहीं है, मैं अपना नाम नहीं जानती हूं और ना अपना कोई ठिकाना है, पर जब वक्त आएगा तो सभी चीजों की जानकारी सभी को हो जाएगी.

ग्रामीणों का कहना है कि इस श्मशान घाट के झाड़ियों के पास जाने के लिए शाम सात बजे के बाद लोगों का रूह कांप जाती है. वहां ये महिला पिछले 6 महीनों से कैसे निवास कर रही है, यह बात सब की हैरान कर देने वाली बात है.

woman-has-living-at-crematorium-in-chatra
श्मशान घाट में महिला का निवास

किसी से नहीं ली मदद, किसी के यहां जाने से इनकार

गांव की कई महिलाओं ने बताया कि जब हम लोगों को उस महिला की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद हम लोगों ने घर से खाना बनाकर उसे खिलाने का प्रयास किया, पर वह स्वीकार नहीं की. जब महिला से आग्रह किया गया कि वह हमारे गांव में रहे तो वह गांव में रहने से भी साफ इनकार कर दिया. इस महिला के विचित्र जीवनशैली ब्लॉक के लोगों को रहस्यमयी लग रही है.

इसे भी पढ़ें- एक तरफ श्मशान तो दूसरी तरफ कब्रिस्तान, बीच सड़क पर दिखी अजीब आकृति

उचित कार्रवाई का आश्वासन

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास (Sub-Divisional Officer Sudhir Kumar Das) ने बताया कि यह मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया था. अब मामला संज्ञान में आने के बाद सिमरिया अंचल अधिकारी को सत्यता की जांच करने का आदेश दिया गया है. उसकी सच्चाई जानने के बाद ही स्थानीय प्रशासन उचित कदम उठाएगा.

woman-has-living-at-crematorium-in-chatra
ग्रामीण

अब स्थानीय ग्रामीणों को प्रशासनिक पदाधिकारियों के ऊपर भरोसा है कि कब तक वह इस महिला को श्मशान घाट से उठाकर उसके घर तक पहुंचाए या अगर उसकी कोई समस्या है तो उसका निवारण करे. जिससे ऐसे वीराने में किसी भी तरह की अनहोनी इस महिला के साथ ना हो.

चतराः जिला के सिमरिया में एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला है. यहां एक अजनबी महिला श्मशान घाट के किनारे अपना आशियाना बना कर पिछले 6 माह से रह रही है. डाड़ी पंचायत के मानत नदी श्मशान घाट के किनारे रह रही महिला के बारे में कोई नहीं जानता. उसे देखकर, उसकी बातें सुनकर लोग हैरान है. लेकिन करूणावश उसकी मदद करने की भी कोशिश कर रहे हैं, पर महिला किसी की मदद नहीं लेती और ना किसी से बात करती है.

इसे भी पढ़ें- अंधविश्वास के जाल में जकड़ा है चतरा का एक गांव, भूत के डर से नहीं हो रही धान की कटाई

वो महिला कहां की है, उसका क्या नाम है, उसकी क्या पहचान है, अबतक यह किसी को कुछ पता नहीं है. प्रचंड गर्मी और भारी बरसात में भी वह श्मशान घाट के किनारे निवास कर रही है. अपना गुजर-बसर चलाने के लिए ना तो वो किसी के पास हाथ फैलाती है और ना ही सहायता लेती है. खाना बनाने के लिए महज दो या तीन बर्तन ही उसके पास हैं. उसके पास अंधेरा दूर करने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

देखें पूरी खबर

महिला की रहस्यमयी बातें

महिला से जब पूछा गया कि आपके बच्चे या घर परिवार परिजन अगर लेने आएंगे तो आप उनके साथ जा सकते हैं तो उसने बताया की इस संसार में मेरा कोई नहीं है, मैं अपना नाम नहीं जानती हूं और ना अपना कोई ठिकाना है, पर जब वक्त आएगा तो सभी चीजों की जानकारी सभी को हो जाएगी.

ग्रामीणों का कहना है कि इस श्मशान घाट के झाड़ियों के पास जाने के लिए शाम सात बजे के बाद लोगों का रूह कांप जाती है. वहां ये महिला पिछले 6 महीनों से कैसे निवास कर रही है, यह बात सब की हैरान कर देने वाली बात है.

woman-has-living-at-crematorium-in-chatra
श्मशान घाट में महिला का निवास

किसी से नहीं ली मदद, किसी के यहां जाने से इनकार

गांव की कई महिलाओं ने बताया कि जब हम लोगों को उस महिला की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद हम लोगों ने घर से खाना बनाकर उसे खिलाने का प्रयास किया, पर वह स्वीकार नहीं की. जब महिला से आग्रह किया गया कि वह हमारे गांव में रहे तो वह गांव में रहने से भी साफ इनकार कर दिया. इस महिला के विचित्र जीवनशैली ब्लॉक के लोगों को रहस्यमयी लग रही है.

इसे भी पढ़ें- एक तरफ श्मशान तो दूसरी तरफ कब्रिस्तान, बीच सड़क पर दिखी अजीब आकृति

उचित कार्रवाई का आश्वासन

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास (Sub-Divisional Officer Sudhir Kumar Das) ने बताया कि यह मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया था. अब मामला संज्ञान में आने के बाद सिमरिया अंचल अधिकारी को सत्यता की जांच करने का आदेश दिया गया है. उसकी सच्चाई जानने के बाद ही स्थानीय प्रशासन उचित कदम उठाएगा.

woman-has-living-at-crematorium-in-chatra
ग्रामीण

अब स्थानीय ग्रामीणों को प्रशासनिक पदाधिकारियों के ऊपर भरोसा है कि कब तक वह इस महिला को श्मशान घाट से उठाकर उसके घर तक पहुंचाए या अगर उसकी कोई समस्या है तो उसका निवारण करे. जिससे ऐसे वीराने में किसी भी तरह की अनहोनी इस महिला के साथ ना हो.

Last Updated : Jul 18, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.