चतरा: 30 नवंबर को होने वाले चतरा विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की गति तेज होने लगी है. चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में विभिन्न दलों के नेता और प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को आएंगे चतरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.
28 नवंबर को चतरा आएंगे शाह
दरअसल, पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर सभी दल अपने-अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रणभूमि में उतारने लगी है. देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा. इस दौरान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को चतरा आएंगे.
अमित शाह चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
अमित शाह के चतरा आगमन के दौरान वे शहर से सटे बाबा घाट मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता खासा उत्साहित हैं. मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि गृह मंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगेंगे.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर 'आसमानी इंटरव्यू' में बोले बाबूलाल मरांडी, झारखंड में हर हाल में बनेगी जेवीएम की सरकार
तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही तैयारियों में जुट गए हैं. विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ता मतदाताओं को गृह मंत्री के जनसभा में शिरकत करने को लेकर आमंत्रित कर रहे हैं.