चतराः जिला पुलिस सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पुलिस को लगातार सफलताएं भी मिल रही है. रविवार को एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कदले गांव से करीब दस किलो गीला अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगा मनोबल
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ही सूचना के आलोक में सुरेश और प्रमोद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान दोनों के घरों से पांच-पांच किलो गीला अफीम बरामद किया गया. बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब लाख रुपये बताया जा रहा. एसडीपीओ ने बताया कि अफीम बरामदगी के बाद मौके से दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियान में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय और प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक और जिला बल के जवान शामिल थे.