चतरा: पुलिस ने जिले में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को बड़ा झटका दिया है. जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा बाजार टांड़ से पुलिस ने टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर दिलचंद गंझु को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दिलचंद पर कुंडा थाना के अलावा विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
8 साल पहले हुआ टीम में शामिल
जानकारी अनुसार दिलचंद 8 साल पहले जोनल कमांडर कर्मपाल की टीम में शामिल हुआ था. इसके बाद वह आरिफ की टीम में शामिल हो गया. इसके बाद इसकी कार्यशैली को देखते हुए संगठन ने इसे एरिया ओर फिर सब जोनल कमांडर का दायित्व सौंपा था.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना प्रभारी रामचंद्र राम ने बताया कि सबजोनल कमांडर दिलचंद गंझु के कुंदा बाजार में होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बाजार से धर दबोचा है. छापामारी अभियान में कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, एएसआई गोकर्ण कुमार, पीएसआई भोलानाथ प्रमाणिक, पीएसआई मुकेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.