चतराः जिला में हंटरगंज थाना पुलिस को प्रकाश पर्व दीपावली के दौरान दोहरी सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमो आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी हथियार के साथ गिरफ्तार (TSPC Area commander arrested in Chatra) किया गया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने .315 बोर की थरनट हथियार, .315 बोर की चार कारतूस और मोबाइल फोन जब्त किया है. हंटरगंज थाना क्षेत्र के जावादोहर गांव के पास से हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार (Chatra Naxalite weapons seized) किया गया.
इसे भी पढ़ें- लातेहार पुलिस को मिली सफलता, नक्सली संगठन जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
चतरा में टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर संगठन के शीर्ष नक्सली के इशारे पर चतरा के हंटरगंज और बिहार के गया जिला अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार और लेवी की वसूली को लेकर सक्रिय था. साथ ही उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से संगठन को बड़ा झटका लगा है.
बाइक चोर गिरफ्तारः वहीं हंटरगंज की पुलिस ने बाइक चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो शातिर चोर रविंद्र भारती व गणेश भारती को पुलिस ने दबोचा लिया है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खूंटी केवाल इलाके से इनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार चोरों के पास से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है.
इन दोनों घटनाओं को लेकर एसडीपीओ ने जिले की विधि व्यवस्था को लेकर इसे एक बड़ी कामयाबी बताई है. उन्होंने बताया कि झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि की मिली गुप्त सूचना व दीपावली के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को ये सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से जहां नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है. वहीं इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो शातिर चोरों की गिरफ्तारी गिरोह के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गिरोह में शामिल अन्य शातिर चोरों की गिरफ्तारी की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा दिया है.