चतरा: जिले में सदर थाना पुलिस (Sadar Thana Police) को दोहरी सफलता हाथ लगी है. हथियार, कारतूस और चोरी के बाइक के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है (Three criminals arrested with arms and cartridges in Chatra). एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है. तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 22 पर स्थित भुईयाडीह कारीतारी पुल के पास से हुई है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और लूट की बाइक बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि भुईयाडीह के तरफ से तीन व्यक्ति हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चतरा की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान बाइक सवार अपराधियों को रुकने का सुरक्षा बलों ने इशारा किया, जिसके बाद पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. जिसके बाद भाग रहे तीन में से दो अपराधियों को सुरक्षा बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
सर्च अभियान के दौरान पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया गया. वहीं, बिहार के गया जिला अंतरगत बाराचट्टी थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दीपक यादव नाम के लुटेरे को भी दबोचा गया. पकड़े गए लुटेरे के पास से लूट के मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के विरुद्ध बाराचट्टी थाना में बाइक लूट का मामला दर्ज है. इस मामले में बाराचट्टी थाना पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तार लुटेरों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य फरार अपराधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.