ETV Bharat / state

चतरा: मुखिया को जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा - चतरा में अपराधी गिरफ्तार

चतरा जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में मुखिया को जान से मारने की धमकी और लेवी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:09 AM IST

चतराः जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह पनारी पंचायत की मुखिया पति केदार चौधरी से फोन पर रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटो के भीतर धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पनारी गांव निवासी संतोष यादव, दीपक कुमार यादव व खरौना गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है.

क्या है पुलिस का कहना

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि विगत छह अप्रैल को हंटरगंज प्रखंड के पनारी पंचायत की मुखिया पति केदार चौधरी को फोन कर एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी. और छह दिनों से मुखिया और उनके पति केदार चौधरी के मोबाइल पर उक्त युवक के द्वारा टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी.जिसके बाद मुखिया ने इसकी जानकारी हंटरगंज थाना को दी.तत्पश्चात सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अविलंब कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी कर लिया है.

अपराधियों ने स्वीकारी घटना में संलिप्त होने की बात

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड व एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हंसे उरांव, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह, अजय महतो, सुखनाथ पांडेय एवं हंटरगंज सशस्त्र बल के आरक्षी शामिल थे.

चतराः जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह पनारी पंचायत की मुखिया पति केदार चौधरी से फोन पर रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटो के भीतर धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पनारी गांव निवासी संतोष यादव, दीपक कुमार यादव व खरौना गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव का नाम शामिल है.

क्या है पुलिस का कहना

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि विगत छह अप्रैल को हंटरगंज प्रखंड के पनारी पंचायत की मुखिया पति केदार चौधरी को फोन कर एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी. और छह दिनों से मुखिया और उनके पति केदार चौधरी के मोबाइल पर उक्त युवक के द्वारा टीपीसी के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी.जिसके बाद मुखिया ने इसकी जानकारी हंटरगंज थाना को दी.तत्पश्चात सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अविलंब कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी कर लिया है.

अपराधियों ने स्वीकारी घटना में संलिप्त होने की बात

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड व एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक हंसे उरांव, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक नंदन कुमार सिंह, अजय महतो, सुखनाथ पांडेय एवं हंटरगंज सशस्त्र बल के आरक्षी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.