चतराः जिला की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी बाजार टाड़ से तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी मनोज भोगता, कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी दीपक कुमार साव और जयराम साव है.
यह भी पढ़ें- FJCCI का 55वां इलेक्शन, मारवाड़ी भवन में 6 बजे तक होगी वोटिंग
बड़ी अपराधिक घटना बना रहे थे योजना
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन कट्टा, ग्यारह कारतूस, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सौरव ने बताया कि तीनों अपराधी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियार से लैस होकर पीरी पहुंचे हैं. एसपी के दिशा निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तीनों अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा और अपराधियों की योजना को विफल कर दिया.