चतरा: कहने को तो झारखंड में सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है, लेकिन चतरा जिला में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नियमों को ताख पर रखकर आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति कर रहे हैं. मामला प्रतापपुर प्रखंड के सिद्दकी पंचायत के मंझगावां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है. इस केंद्र पर पिछले 15 वर्षों से कार्यरत सेविका को हटा कर अधिकारी अपने मनपसंद सेविका की नियुक्ति कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःआग ने मचाई तबाही, दो मचान समेत हजारों की संपत्ति राख
वर्तमान सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी ने बिना ग्रामसभा बुलाए कार्यरत सेविका को हटा कर नई सेविका को बहाल कर दिया है. पीड़ित सेविका कौशल्या देवी कहती हैं कि वर्ष 2006 से नियुक्ति हुई थी. अचानक उन्हें जानकारी मिली कि किसी अन्य को बहाल कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीडीपीओ और सुपरवाइजर की ओर से दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा था. इसके साथ ही अकेले में बुलाया भी जा रहा था.
जांच के बाद कार्रवाई की आश्वासन
वहीं, इस मामले मे राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि उन्हें भी सीडीपीओ द्वारा की गई गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इस मामले में उपविकास आयुक्त से बात भी की है और कार्रवाई करने को कहा हैं. इसके साथ ही डीसी ने भी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कहीं है.