चतरा: शहर से सटे उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवान दास में छात्रा की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय सचिव सह शिक्षिका पूर्णिमा रुंडा ने दूसरी कक्षा की छात्रा की पिटाई कर दी. पीड़ित बच्ची का गुनाह बस इतना था कि उसने मध्याह्न भोजन कम पड़ने पर शिक्षिका से और खाने की मांग की थी. बच्ची की पिटाई की बात पता चलने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया.
अभिभावक ने विद्यालय से आरोपी शिक्षिका के हटाए जाने की मांग रखी है. जब तक ये मांग पूरी नहीं होती तब तक बच्चों को विद्यालय नहीं भेजने का निर्णय लिया है. अभिभावकों के इस निर्णय से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नगण्य हो गई है. हालांकि आरोपी शिक्षिका ने अभिभावकों के आरोपों को निराधार बताते हुए विद्यालय में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उसने कहा है की बच्ची को पढ़ाई के मामले में एक थप्पड़ मारा गया था न कि मध्यान भोजन मांगने पर.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने अतिरिक्त मध्याह्न भोजन मांगने पर विद्यालय की छात्रा की पिटाई की. पिटाई से सहमी छात्रा ने जब विद्यालय जाने से इंकार किया तो परिजनों ने कारण पूछा. जिसके बाद घटना की जानकारी बच्ची ने परिजनों को दी. आक्रोशित अभिवावक स्थानीय लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे. जहां जमकर हंगामा किया. हालांकि शिक्षिका ने बच्ची की पिटाई को पढ़ाई का पार्ट बताते हुए कहा कि अभिभावक राजनीति कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें- जल संरक्षण की जमीनी सच्चाई, सरकारी भवनों में ही नहीं हैं इंतजाम
गौरतलब है कि विद्यालय में 72 बच्चे नामांकित हैं. शिक्षा विभाग द्वारा दो पारा शिक्षक यहां प्रतिनियुक्त किये गए हैं. लेकिन उसके बाद भी यहां महज 4-5 बच्चों की ही उपस्थित रहती है, जबकि उपस्थिति 40-50 बच्चों की दर्ज की जाती है.