चतरा: जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. परिवहन विभाग के लाख प्रयासों के बाद भी लोग अनियंत्रित स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख रहे हैं. जिससे न सिर्फ परिवहन नियमों की अवहेलना हो रही है, बल्कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोग या तो गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या अपनी जान गवा रहे हैं.
सात लोग घायल
चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बस ने स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया. बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने हुए इस भीषण टक्कर में दोनों वाहनों में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल और सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओवरटेक के दौरान हादसा
बता दें कि प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी राजहंस सिमरिया से चतरा की ओर आ रही थी. इसी दौरान चतरा से सिमरिया की ओर जा रहे स्कॉर्पियो को उसने अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें- महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आग लगाकर की आत्महत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बस चालक वाहन लेकर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन एक दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान दुर्घटना घटी. घटना के बाद बस चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया.