चतरा: सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ एनएच 100 की हालात पहले काफी जर्जर थी. ईटीवी भारत ने इस खबर और लोगों की परेशानियों को प्रमुखता से दिखाया. जिसका प्रभावी असर पर अब देखने को मिल रहा है. जिले से होकर गुजरने वाली बदहाल सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ एनएच 100 का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर
गड्ढों में तब्दील इस राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बेहाल था. जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. इसकी खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित किए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका अंदाजा भी लोगों के लिए लगाना मुश्किल हो रहा था.
ये भी पढ़ें- सड़क का ऐसा सूरत-ए-हाल, ड्राइवर और राहगीर बेहाल
लोगों ने ईटीवी का जताया आभार
इन जर्जर सड़कों की वजह से लोगों को महज 50 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों बीत जाते थे. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया. सड़क निर्माण काम शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों से लेकर वाहन चालकों में खुशी की लहर है. लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. लोगों ने कहा है कि अगर ईटीवी भारत हमारी आवाज नहीं बनती तो शायद ना जिला प्रशासन जागता और ना ही सड़क के जानलेवा गड्ढे से उन्हें छुटकारा मिलता.