चतरा: जिले के शीतलपुर गांव में प्रेम दांगी और घनश्याम साव, सिंघानी में सीताराम रजक और वंशी बैठा के घर पर्याप्त मात्रा में महुआ शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त सामान और महुआ जावा बरामद हुआ है. पुलिस ने जावा और महुआ शराब को सड़क में बहा दिया. मौके पर सिंघानी के सीताराम रजक को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग चतरा ले गई है.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर निर्मल मरांडी और पत्थलगडा थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई छापामारी और कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हडकंप मचा हुआ है. थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन में इन व्यक्तियों के द्वारा शराब का कारोबार करने की सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब और महुआ के जावा को नष्ट किया गया है. उन्होंनें कहा कि लॉकडाउन में अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.