चतरा: पूरे विश्व के साथ हमारा हिंदुस्तान भी सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा. वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्व फेसबुक पर धार्मिक अफवाहें, आपत्तिजनक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस इनपर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई भी की जा रही है.
देश के सालों से बने भाईचारे में दरार डालने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त होते हुए आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे लोगों पर कारवाई करते हुए इटखोरी थाना ने दोनों युवक को पकड़ा और कानूनी कार्रवाई की. इटखोरी पुलिस ने सोशल मीडिया फेसबुक पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में मु. अ. सं. 52/20 धारा 295(A)/153(A)/505(2) भादवि और 34 आईटी एक्ट में अभियुक्त संदीप कुमार दांगी पिता गोविंद दांगी और सुभाष कुमार पटेल पिता सरजू दांगी को गिरफ्तार किया.