ETV Bharat / state

जलती अंगीठी में फूंक मारने को मजबूर हैं बिरहोर महिलाएं, धुएं में कट रही जिंदगी - एलपीजी कनेक्शन

चतरा जिले के सिमरिया में आदिम जनजाति के बिरहोर परिवार आज भी मिट्टी और ईंट के चूल्हे में खाना बनाते हैं. यहां तक प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उज्ज्वला योजना आज तक पहुंची ही नहीं.

मिट्टी के चूल्हे में खाना पकाती महिला
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:19 PM IST

सिमरिया/चतरा: स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गई थी. यह योजना एक धुआं रहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है. वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवार विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर

सरकारी दावों की जमीनी हकीकत

गैस के उपयोग में वृद्धि और लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने के दौरान उठने वाले धुएं से होने वाली ग्रामीण गृहिणी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित विकार रोकथाम, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई को कम करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था. झारखंड सरकार अपने चार साल की उपलब्धियां गिनवा रही है और आदिम जनजाति के संरक्षण का दावा कर रही है. ऐसे में चतरा के सिमरिया अनुमंडल में आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों का उपेक्षित और सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम रहना सरकारी दावों की जमीनी हकीकत बयां कर रही है.

ये भी पढ़ें- लालपुर गोलीकांड: बेखौफ अपराधियों का दुस्साहस, देखिए VIDEO

कई बिरहोर परिवार योजना से वंचित

सिमरिया में कई गांव ऐसे हैं जहां यह योजना दम तोड़ती नजर आती है. पीएम उज्ज्वला गैस योजना से सिमरिया अनुमंडल के कई बिरहोर आदमी जनजाति परिवार अभी तक वंचित हैं. अनुमंडल के कई पंचायतों के गांव में बिरहोर परिवार जीवन बसर करते हैं. लेकिन कई बिरहोर परिवारों को इस योजना के लाभ से अब तक वंचित रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की खास बातचीत, कहा- जिला बनेगा बिश्रामपुर

जल्द दी जाएगी सुविधा

एलपीजी गैस मिलने की आस में बिरहोर महिलाएं रोजाना जलती अंगीठी, मिट्टी और ईंट के चूल्हे में फूंक मारने को मजबूर हैं. इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने सिमरिया अंचलाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास से पूछा तो उन्होंने कहा कि बिरहोर आदमी जनजाति परिवारों को गैस वितरण में किसी कारणों से देर हुई होगी. मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं था. अब जल्द ही बिरहोर परिवारों को शिविर लगाकर उनके बीच निशुल्क गैस और चूल्हा का वितरण कर दिया जाएगा.

सिमरिया/चतरा: स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने एक मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना की शुरूआत की गई थी. यह योजना एक धुआं रहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है. वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवार विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

देखें पूरी खबर

सरकारी दावों की जमीनी हकीकत

गैस के उपयोग में वृद्धि और लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने के दौरान उठने वाले धुएं से होने वाली ग्रामीण गृहिणी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित विकार रोकथाम, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई को कम करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था. झारखंड सरकार अपने चार साल की उपलब्धियां गिनवा रही है और आदिम जनजाति के संरक्षण का दावा कर रही है. ऐसे में चतरा के सिमरिया अनुमंडल में आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों का उपेक्षित और सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम रहना सरकारी दावों की जमीनी हकीकत बयां कर रही है.

ये भी पढ़ें- लालपुर गोलीकांड: बेखौफ अपराधियों का दुस्साहस, देखिए VIDEO

कई बिरहोर परिवार योजना से वंचित

सिमरिया में कई गांव ऐसे हैं जहां यह योजना दम तोड़ती नजर आती है. पीएम उज्ज्वला गैस योजना से सिमरिया अनुमंडल के कई बिरहोर आदमी जनजाति परिवार अभी तक वंचित हैं. अनुमंडल के कई पंचायतों के गांव में बिरहोर परिवार जीवन बसर करते हैं. लेकिन कई बिरहोर परिवारों को इस योजना के लाभ से अब तक वंचित रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की खास बातचीत, कहा- जिला बनेगा बिश्रामपुर

जल्द दी जाएगी सुविधा

एलपीजी गैस मिलने की आस में बिरहोर महिलाएं रोजाना जलती अंगीठी, मिट्टी और ईंट के चूल्हे में फूंक मारने को मजबूर हैं. इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने सिमरिया अंचलाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास से पूछा तो उन्होंने कहा कि बिरहोर आदमी जनजाति परिवारों को गैस वितरण में किसी कारणों से देर हुई होगी. मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं था. अब जल्द ही बिरहोर परिवारों को शिविर लगाकर उनके बीच निशुल्क गैस और चूल्हा का वितरण कर दिया जाएगा.

Intro:चतरा: जलती अंगेठी में फूंक मारने को विवश है बिरहोर महिलाएं

चतरा/सिमरिया: स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना का शुरूआत किया गया था। यह योजना एक धुआ रहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। गैस के उपयोग में वृद्धि और लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने के दौरान उठने वाले धुएं से होने वाली ग्रामीण गृहिणी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित विकार रोकथाम, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था। झारखंड सरकार अपने चार साल की उपलब्धियां गिनवा रही है और आदिम जनजाति के संरक्षण का दावा कर रही है। ऐसे में चतरा के सिमरिया अनुमंडल में आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों का उपेक्षित और सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम रहना सरकारी दावों की जमीनी हकीकत बयां कर रही है।

1. बाईट---- बिरहोर महिला, रुक्मणी देवी
2. बाईट---- बिरहोर महिला मुनिया देवी
3. अंचलाधिकारी, छुटेश्वर दासBody:आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिमरिया में कई गांव ऐसे हैं जहां यह योजना दम तोड़ती नजर आती है। पीएम उज्जवला गैस योजना से सिमरिया अनुमंडल के कई बिरहोर आदमी जनजाति परिवार अभी तक वंचित है। अनुमंडल के कई पंचायतों के गांव में बिरहोर परिवार जीवन बसर करते हैं। लेकिन कई बिरहोर परिवारों को उज्वला गैस योजना का लाभ अब तक वंचित रखा गया है। एलपीजी गैस मिलने की आस में बिरहोर महिलाएं रोजाना जलती अंगेठी के मिट्टी और ईट का चूल्हा में फूंक मारने को विवश है।Conclusion:इस मामले में जब ईटीवी भारत के टीम ने सिमरिया अंचलाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिरहोर आदमी जनजाति परिवारों को गैस वितरण में किसी कारणों से देर हुई होगी। मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं था अब जल्द ही बिरहोर परिवारों को शिविर लगाकर उनके बीच निशुल्क गैस एवं चूल्हा का वितरण कर दिया जाएगा।

मोहम्मद अरबाज ईटीवी भारत सिमरिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.