चतरा: झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता तीन दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे हुए हैं. प्रेसवार्ता के दौरान उनके कोरोना मुक्त झारखंड के दिये गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मंत्री की ओर से दिये गए बयान पर भाजपा हमलावर दिख रही है.
झारखंड सरकार आम जनता से कर रही है खुलेआम खिलवाड़
भाजपा के सिमरिया विधायक किशुन दास ने सरकार और मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि खुद को भीड़ में पाकर मंत्री का खुश होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना संकट काल से गुजर रहा है. कोरोना के बाद नए वायरस की एंट्री ने सरकार को चिंतित कर रखा है. केंद्र सरकार ने तो वायरस की गंभीरता को देखते हुए देशवासियों के हित में अंतरराष्ट्रीय विमानों को भी रद्द कर दिया है. इसके बावजूद सरकारी निर्देश और कानून का सख्ती से पालन कराने के बजाय झारखंड कैबिनेट के मंत्री मजमा लगाकर लोगों के जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लापरवाहीः मोतियाबिंद वाली आंख को छोड़कर दूसरी आंख का किया ऑपरेशन, मरीज परेशान
कोरोना गाइडलाइन पालन की अपील
भाजपा विधायक ने मंत्री पर कानून का माखौल उड़ाने के बजाय कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को संक्रमण से बचाने की अपील की है. उन्होंने आम लोगों से भी इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है. विधायक ने कहा कि बीमारी बड़ा-छोटा नहीं देखता है. श्रम मंत्री ने चतरा आगमन के दौरान एक गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था. उन्होंने भीड़ के बीच कार्यक्रम आयोजित करने के एक सवाल पर झारखंड को कोरोना मुक्त बताते हुए चतरा को ग्रीन जोन बताया था.