चतरा: जिले में एक स्कूल में विषाक्त खाना खाने से 12 छात्र बीमार हो गए हैं. स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें 3 छात्रों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोनिया में मिड-डे मील में छात्रों के खाना खाते ही अचानक सभी की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद स्कूल में मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन छात्रों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
जब खाने की जांच की गई तो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की तस्वीर साफ हो गई. दरअसल, दाल में छिपकली गिरी हुई थी और बिना देखें कर्मियों ने यही खाना छात्रों को खिला दिया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मामले को लेकर ग्रामीणों ने सचिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार सचिव नारायण यादव मोनिया पंचायत के मुखिया के भैसुर हैं. इसका फायदा उठाकर वो हमेशा विद्यालय से गायब रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार सचिव की लापरवाही के कारण ही घटना घटी है.