ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क पहने घूमते नजर आए लोग

चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा बाजार में आयोजित साप्ताहिक हाट में लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान लोगों जान जोखिम में डालकर न सिर्फ घरों से बेखौफ होकर बाहर निकल रहे हैं. बल्कि सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां,
सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां,
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:16 PM IST

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्यपथ एनएच-100 पर स्थित जबड़ा बाजार में आयोजित साप्ताहिक हाट में लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की न सिर्फ धज्जियां उड़ाई. बल्कि अधिकारियों के बेहतर पुलिसिंग का मजाक भी उड़ाया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए साप्ताहिक हाट के आयोजन और उसमें बगैर सुरक्षा मानकों और बिना मास्क के शामिल भीड़ को हटाने की ना तो सिमरिया पुलिस ने जहमत उठाई और ना ही प्रशासन ने कोई कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो और रघुकुल समर्थकों के बीच झड़प, जमकर हुई गोलीबारी और बमबाजी, एक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी लोग आराम से बगैर मास्क और सुरक्षा मानकों के बाजार में इधर-उधर घंटों घूमते रहे. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ लापरवाह पुलिसिंग के कारण जिले पर संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. जिससे घरों में रहकर सरकारी निर्देशों का अनुपालन करने वाले सीधे-साधे लोग भी दहशत के साए में जी रहे हैं. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस भीड़ में शामिल होने वाले लोग अपनी गलतियों पर माफी मांगने के बजाय अलग ही दलील दे रहे हैं. भीड़ में शामिल लोगों के अनुसार कोरोना गंभीर बीमारी नहीं बल्कि महज एक अफवाह है. ऐसे में अफवाह पर ध्यान देकर अगर घरों में ही दुबके रहेंगे, तो उनका और उनके परिवार की रोजी-रोटी कहां से चलेगी.

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के चतरा-रांची मुख्यपथ एनएच-100 पर स्थित जबड़ा बाजार में आयोजित साप्ताहिक हाट में लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की न सिर्फ धज्जियां उड़ाई. बल्कि अधिकारियों के बेहतर पुलिसिंग का मजाक भी उड़ाया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए साप्ताहिक हाट के आयोजन और उसमें बगैर सुरक्षा मानकों और बिना मास्क के शामिल भीड़ को हटाने की ना तो सिमरिया पुलिस ने जहमत उठाई और ना ही प्रशासन ने कोई कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें- ढुल्लू महतो और रघुकुल समर्थकों के बीच झड़प, जमकर हुई गोलीबारी और बमबाजी, एक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी लोग आराम से बगैर मास्क और सुरक्षा मानकों के बाजार में इधर-उधर घंटों घूमते रहे. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ लापरवाह पुलिसिंग के कारण जिले पर संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. जिससे घरों में रहकर सरकारी निर्देशों का अनुपालन करने वाले सीधे-साधे लोग भी दहशत के साए में जी रहे हैं. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इस भीड़ में शामिल होने वाले लोग अपनी गलतियों पर माफी मांगने के बजाय अलग ही दलील दे रहे हैं. भीड़ में शामिल लोगों के अनुसार कोरोना गंभीर बीमारी नहीं बल्कि महज एक अफवाह है. ऐसे में अफवाह पर ध्यान देकर अगर घरों में ही दुबके रहेंगे, तो उनका और उनके परिवार की रोजी-रोटी कहां से चलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.