चतराः जिला में सक्रिय अफीम तस्कर पुलिस के विरुद्ध बड़ी साजिश रच रहे हैं. जंगली इलाकों में अवैध रूप से वन भूमि पर लगाए गए पोस्तो की खेती को नष्ट करने में जुटी पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से तस्कर अब लैंडमाइंस का सहारा ले रहे हैं. इसे लेकर तस्करों की ओर से पोस्तो की खेती वाले स्थान के इर्द-गिर्द लैंडमाइंस का जाल रहे हैं. जिससे पोस्तो की खेती के विरुद्ध अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को निशाना बनाया जा सके. तस्करों की ओर से बिछाए गए लैंड माइंस के जाल में फंस कर एक महीने के भीतर दो ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी भी हो चुके हैं. बावजूद पुलिस पार्टी सावधानी बरतते हुए निरंतर तस्करों को आर्थिक चोट देने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, जर्जर एनएच 100 का सड़क निर्माण का कार्य शुरु
जारी रहेगी कार्रवाई
इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि जंगली इलाकों में सक्रिय अफीम माफिया पुलिस के विरुद्ध जितनी भी साजिश कर ले उन्हें पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. पुलिस पार्टी और जवान तस्करों की ओर से लगाए गए लैंडमाइंस के जाल को सावधानीपूर्वक पार करते हुए ना सिर्फ बम को डिफ्यूज कर रहे हैं. पोस्ता की खेती को भी नष्ट कर तस्करों को चोट पहुंचा रहे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि अफीम माफियाओं के विरूद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा. अब तक अफीम तस्करों और माफियाओं के लिए सेफ जोन माने जाने वाले जंगलों और पहाड़ों से घिरे सुदूरवर्ती गांवों में लगातार चल रहे पुलिसिया अभियान से तस्करों में हड़कंप मचा है. तस्कर अब पुलिसिया खौफ से घबराकर इलाका छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.