चतरा: जिले में देर शाम हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटना में मवेशी चराने जंगल में गए एक युवक की मौत हो गई. युवक सदर थाना क्षेत्र के डमडोईया गांव का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार युवक घर के मवेशियों को चराने जंगल में गया था. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वह भागकर एक पेड़ के नीचे छिप गया. इसी दौरान जिस पेड़ के नीचे युवक छिपा था, इसी दौरान उस पर बिजली गिरी जिससे वह बेहोश हो गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.