चतरा: जिले में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान सड़क लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लुटेरे रोहित सिंह उर्फ बाबा की गिरफ्तारी शहर से सटे भगवानदास इलाके से हुई है.
कई सड़क लूटकांड में था शामिल
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में सड़क लूट की घटना घटित हो रही थी. जगह-जगह मार्ग बाधित कर लुटेरे बाइक और नगद लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कई लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
ये भी पढ़ें- होम्योपैथ से होगा कोविड-19 का इलाज! कोरोना के जंग में मिला बड़ा हथियार
आरोपी को जेल भेजा गया
वहीं, रोहित उर्फ बाबा पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहर से सटे इलाकों में घूम रहा है. जिसके बाद गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाया. ड्राइव के दौरान ही उसकी गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.