चतरा: जिले के ईटखोरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तुलबुल कान्हाचट्टी मुख्य पथ पर आए दिन लूट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
सड़क पर लूटपाट
पुलिस ने धर्मेंद्र दास नाम के लुटेरे को लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ही गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लूटेरा बिहार के गया जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ ईटखोरी थाना में लूटपाट करने और छेड़खानी का मामला दर्ज था.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार दो भाइयों को पिकअप वैन ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
जेल भेजा गया
थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि गिरफ्तार सड़क लूटेरा धर्मेंद्र दास अपने साथियों के साथ मिलकर आए दिन सड़क लूट की घटना को अंजाम देता था. इस दौरान वह महिला यात्रियों से छेड़खानी भी करता था. इस मामले में गैंग में शामिल तीन लुटेरों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.