ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों का घर कुर्क, न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई - चतरा न्यूज

चतरा में दो बड़े नक्सलियों का घर कुर्क किया गया है (Naxalites house attachment seizure in Chatra). दोनों नक्सली झारखंड बिहार के कई जिलों में सक्रिय हैं. इनमें से एक 10 लाख का इनामी है तो दूसरा 5 लाख का. कई बार उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत और अन्य माध्यमों से मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश की गई, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उनपर यह कार्रवाई की गई.

Naxalites house attachment seizure in Chatra
नक्सलियों का घर कुर्क करती चतरा पुलिस
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:59 PM IST

चतरा: झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न नक्सल मामलों में लंबे समय से फरार माओवादी के 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव और 5 लाख के इनामी सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां के घर को कुर्क किया है (Naxalites house attachment seizure in Chatra).

ये भी पढ़ें: साल 2022 में अपराध और नक्सल के घट गए आंकड़े, JJMP जैसे नक्सल संगठन का हुआ सफाया

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित चतरा पुलिस की स्पेशल टीम ने नक्सलियों के विरुद्ध यह विध्वंसक कार्रवाई की है. दोनों शीर्ष भाकपा माओवादी नक्सली हंटरगंज थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार हैं. चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव के घर को बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि कमांडर अमरजीत यादव का घर बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित नकटिया गांव के गढ़ाईतरी टोला में स्थित है. वहीं 5 लाख के इनामी संतोष भुईया के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवालिया गांव में स्थित घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है.

एसडीपीओ ने बताया कि अमरजीत यादव हंटरगंज थाना कांड संख्या 16/2016 और संतोष भुईयां 156/2016 के दर्ज नक्सल मामले में फरार है. इसे लेकर न्यायालय के द्वारा दोनों नक्सलियों के चल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश पुलिस को प्राप्त हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों नक्सलियों के घरों पर हंटरगंज पुलिस के द्वारा पूर्व में इस्तिहार चिपकाकर न्यायालय में सरेंडर करने की अपील भी की गई थी. साथ ही इन इनामी नक्सलियों के परिजनों के माध्यम से भी पुलिस और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने को लेकर दोनों फरार नक्सलियों को प्रेरित करने का भी प्रयास किया गया था. बावजूद दोनों फरार दुर्दांत नक्सली सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उनके घरों में कुर्की जब्ती करते हुए चल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों के घरों में लगे चौखट और दरवाजा समेत अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले ही न्यायालय के निर्देश पर चतरा पुलिस के द्वारा दो अन्य इनामी नक्सलियों के घरों को कुर्क किया गया था. उन्होंने कहा है कि समाज के विकास में बाधक नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. या तो नक्सली पुलिस के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो जाए या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें. किसी भी परिस्थिति में उन्हें पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी. नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

गौरतलब है कि भाकपा माओवादी का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव और सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां, झारखंड और बिहार के चतरा, पलामू, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और लातेहार समेत करीब एक दर्जन जिलों में सक्रिय है और लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहा है.

चतरा: झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. न्यायालय के निर्देश पर विभिन्न नक्सल मामलों में लंबे समय से फरार माओवादी के 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव और 5 लाख के इनामी सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां के घर को कुर्क किया है (Naxalites house attachment seizure in Chatra).

ये भी पढ़ें: साल 2022 में अपराध और नक्सल के घट गए आंकड़े, JJMP जैसे नक्सल संगठन का हुआ सफाया

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित चतरा पुलिस की स्पेशल टीम ने नक्सलियों के विरुद्ध यह विध्वंसक कार्रवाई की है. दोनों शीर्ष भाकपा माओवादी नक्सली हंटरगंज थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार हैं. चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव के घर को बाराचट्टी पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि कमांडर अमरजीत यादव का घर बिहार के गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित नकटिया गांव के गढ़ाईतरी टोला में स्थित है. वहीं 5 लाख के इनामी संतोष भुईया के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवालिया गांव में स्थित घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई है.

एसडीपीओ ने बताया कि अमरजीत यादव हंटरगंज थाना कांड संख्या 16/2016 और संतोष भुईयां 156/2016 के दर्ज नक्सल मामले में फरार है. इसे लेकर न्यायालय के द्वारा दोनों नक्सलियों के चल संपत्ति को कुर्क करने का निर्देश पुलिस को प्राप्त हुआ था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों नक्सलियों के घरों पर हंटरगंज पुलिस के द्वारा पूर्व में इस्तिहार चिपकाकर न्यायालय में सरेंडर करने की अपील भी की गई थी. साथ ही इन इनामी नक्सलियों के परिजनों के माध्यम से भी पुलिस और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने को लेकर दोनों फरार नक्सलियों को प्रेरित करने का भी प्रयास किया गया था. बावजूद दोनों फरार दुर्दांत नक्सली सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद उनके घरों में कुर्की जब्ती करते हुए चल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि नक्सलियों के घरों में लगे चौखट और दरवाजा समेत अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले ही न्यायालय के निर्देश पर चतरा पुलिस के द्वारा दो अन्य इनामी नक्सलियों के घरों को कुर्क किया गया था. उन्होंने कहा है कि समाज के विकास में बाधक नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. या तो नक्सली पुलिस के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो जाए या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें. किसी भी परिस्थिति में उन्हें पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी. नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

गौरतलब है कि भाकपा माओवादी का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत उर्फ लखन यादव और सब जोनल कमांडर संतोष भुईयां, झारखंड और बिहार के चतरा, पलामू, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और लातेहार समेत करीब एक दर्जन जिलों में सक्रिय है और लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती भी दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.