चतरा: श्रम विभाग के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों के धार्मिक भावनाओं का सरकार पूरी तरह ख्याल रखेगी, जनता की मांगों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराते हुए हर साल की तरह इस बार भी कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए राजकीय महोत्सव मनाने की स्वीकृति देने की मांग की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: चतरा पहुंचे श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
श्रम मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अब तक महोत्सव के आयोजन के दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई है, लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे, इस दिशा में सरकार अविलंब ठोस पहल करेगी, मुख्यमंत्री से बात कर महोत्सव के आयोजन पर घिरे संकट के बादल को हटाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि न सिर्फ लोगों के धार्मिक भावना का ध्यान रखा जा सके, बल्कि महोत्सव के माध्यम से जिले और राज्य से कोरोना के खौफ को मिटाया जा सके.