ETV Bharat / state

मरीज की जान बचाने के लिए फरिश्ता बनकर आए मंत्री, किया रक्तदान - मंत्री सत्यानंद भोक्ता

चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रेडक्रॉस सोसायटी भवन में संचालित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया. इस दौरान मंत्री ने रेडक्रॉस के अधिकारियों और सदस्यों का मनोबल भी बढ़ाया.

Minister Satyanand Bhokta donated blood in chatra
चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:33 PM IST

चतरा: झारखंड के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री ने मानवता का परिचय दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर रेडक्रॉस सोसायटी भवन में संचालित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया. मंत्री के इस कार्य से आधुनिक समाज में संकुचित मानसिकता रखने वाले लोगों को भी बड़ा संदेश जाएगा.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता को सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित मरीज को खून की आवश्यकता है. मरीज को तुरंत खून नहीं मिलता है तो उसकी जान भी जा सकती है. सूचना मिलते ही मंत्री ब्लड बैंक पहुंचे और अपना खून देकर न सिर्फ पीड़ित बच्चे का जान बचाया बल्कि रेडक्रॉस के अधिकारियों और सदस्यों का मनोबल भी बढ़ाया.

मंत्री ने कहा है कि सरकार हमेशा योद्धाओं के साथ खड़ी है. रेडक्रॉस के सदस्य और अधिकारी कोरोना घड़ी में अच्छा काम कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो इन्हें सरकार मदद भी करेगी. बता दें कि सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के उपचार के लिए चिकित्सकों ने खून की मांग की थी, जिसके बाद पीड़ित बच्चे के परिजनों ने ब्लड बैंक से खून उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी. खून की अनुपलब्धता को देखते हुए सोसायटी के सदस्यों ने आम लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की थी. इसी सूचना पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता रेडक्रॉस पहुंचे और अपना रक्तदान किया है.

चतरा: झारखंड के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री ने मानवता का परिचय दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर रेडक्रॉस सोसायटी भवन में संचालित ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया. मंत्री के इस कार्य से आधुनिक समाज में संकुचित मानसिकता रखने वाले लोगों को भी बड़ा संदेश जाएगा.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, चतरा विधायक सह मंत्री सत्यानंद भोक्ता को सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित मरीज को खून की आवश्यकता है. मरीज को तुरंत खून नहीं मिलता है तो उसकी जान भी जा सकती है. सूचना मिलते ही मंत्री ब्लड बैंक पहुंचे और अपना खून देकर न सिर्फ पीड़ित बच्चे का जान बचाया बल्कि रेडक्रॉस के अधिकारियों और सदस्यों का मनोबल भी बढ़ाया.

मंत्री ने कहा है कि सरकार हमेशा योद्धाओं के साथ खड़ी है. रेडक्रॉस के सदस्य और अधिकारी कोरोना घड़ी में अच्छा काम कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो इन्हें सरकार मदद भी करेगी. बता दें कि सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के उपचार के लिए चिकित्सकों ने खून की मांग की थी, जिसके बाद पीड़ित बच्चे के परिजनों ने ब्लड बैंक से खून उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी. खून की अनुपलब्धता को देखते हुए सोसायटी के सदस्यों ने आम लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की थी. इसी सूचना पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता रेडक्रॉस पहुंचे और अपना रक्तदान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.