ETV Bharat / state

Chatra Bee Attack: चतरा में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल - झारखंड न्यूज

चतरा में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत हो गयी है जबकि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. ये घटना प्रतापपुर मुख्य चौक के पास की है.

Man died and many injured in bee attack in Chatra
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 7:04 AM IST

देखें वीडियो

चतराः जिला में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला. उनके जहरीले डंक का शिकार एक व्यक्ति को होना पड़ा. रविवार को प्रतापुर इलाके में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हत्यारी मधुमक्खी! एक किसान की मौत

चतरा में मधुमक्खियों के हमले की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतापपुर मुख्य चौक के पास लगे छत्तों से निकलकर मधुमक्खियों ने आम लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले को देख कर चौक चौराहे के दुकानों और आसपास से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. दहशत के मारे लोग मधुमक्खियों के झुंड से बचने और खुद को बचाने के लिए इधर उधर छुपने लगे. लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने दर्जनों लोगों पर हमला बोल दिया था, उनके जहरीले डंक से उनके शरीर में सूजन और दर्द होने लगा.

भीड़ वाले इलाके में मधुमक्खियों का हमला होने से वहां ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी, कई घंटों तक सड़क और आसपास के घरों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. इसके बाद जब मधुमक्खियों का झुंड लोगों से और आबादी वाले इलाके से दूर भागा तो आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए लोगों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. यहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायलों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है.

इस घटना में मृत व्यक्ति की पहचान बिहार के गया जिला के राजकेला गांव निवासी भुवनेश्वर दास के रूप में की गई है. इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए प्रतापपुर के योगियारा गांव पहुंचा था. जहां से इलाज करवाने के बाद प्रतापपुर मुख्य चौक के होटल में खाना खाने के लिए रुका था. इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया.

देखें वीडियो

चतराः जिला में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला. उनके जहरीले डंक का शिकार एक व्यक्ति को होना पड़ा. रविवार को प्रतापुर इलाके में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- हत्यारी मधुमक्खी! एक किसान की मौत

चतरा में मधुमक्खियों के हमले की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतापपुर मुख्य चौक के पास लगे छत्तों से निकलकर मधुमक्खियों ने आम लोगों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले को देख कर चौक चौराहे के दुकानों और आसपास से गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. दहशत के मारे लोग मधुमक्खियों के झुंड से बचने और खुद को बचाने के लिए इधर उधर छुपने लगे. लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने दर्जनों लोगों पर हमला बोल दिया था, उनके जहरीले डंक से उनके शरीर में सूजन और दर्द होने लगा.

भीड़ वाले इलाके में मधुमक्खियों का हमला होने से वहां ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी, कई घंटों तक सड़क और आसपास के घरों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. इसके बाद जब मधुमक्खियों का झुंड लोगों से और आबादी वाले इलाके से दूर भागा तो आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा मधुमक्खियों के हमले से घायल हुए लोगों को प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. यहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायलों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है.

इस घटना में मृत व्यक्ति की पहचान बिहार के गया जिला के राजकेला गांव निवासी भुवनेश्वर दास के रूप में की गई है. इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए प्रतापपुर के योगियारा गांव पहुंचा था. जहां से इलाज करवाने के बाद प्रतापपुर मुख्य चौक के होटल में खाना खाने के लिए रुका था. इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया.

Last Updated : Feb 27, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.